प्रेमिका धोखा दे रही थी? क्या करूँ अब?

None

Premika Dhokha De Rahi Thi
मैं पिछले ढाई वर्ष से एक लड़की के साथ रिश्ते में था, मैं उसे अपनी पत्नी ही मानने लगा था।

इतना ही नहीं हम दोनों ने तो हमारे होने वाले बच्चों के नाम तक सोच लिए थे।

मेरी प्रेमिका भी मेरे साथ बहुत भरोसेमंद जीवन-साथी की तरह ही रह रही थी।

अचानक मुझे पता चला कि उसका किसी और के साथ काफी नजदीकी चक्कर चल रहा है।

मैंने पूरी खोजबीन की तो पाया कि वह लड़की मुझे शारीरिक व मानसिक धोखा दे रही है।

अब जब मैंने सारी सच्छाई उसके सामने ज्यों की त्यों रख दी तो उसे अब काफी पछतावा हो रहा है। वह एक बार आत्मघात तक का प्रयत्न तक कर चुकी है।
उसका कहना है कि उसे एक और मौका मिलना चाहिए जिससे कि वह स्वयं को एक अच्छी दोस्त, अच्छी प्रेमिका साबित कर सके।

मैं अब मुश्किल की स्थिति में हूँ कि उसे दोबारा मौक़ा दूँ, उसे अपनाऊँ या नहीं?

उसके साथ रिश्ते में रहते हुए मैंने किसी गैर लड़की की तरफ नज़र उठा कर भी नहीं देखा।

उसने मेरे साथ बहुत अनुचित किया पर फिर भी मैं दुविधा में फंसा हूँ कि क्या मुझे उसे सदा के लिए अलविदा कह देना चाहिए?

और भी मजेदार किस्से: